कोरबा (आधार स्तंभ) : नगर पालिक निगम कोरबा के 67 में से 8 वार्डो को पृथक कर नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा का गठन किया गया है। बांकी मोंगरा नगर पालिका का गठन के बाद नगरीय निकाय चुनाव से पहले वार्डों का नए सिरे से परिसीमन के निर्देश शासन द्वारा जारी किए गए। इसके पालन में वार्डों की जनसंख्या के आधार पर परिसीमन किया गया है। परिसीमन के साथ वार्डों के नंबर भी बदल गए हैं। पूर्व में वार्डों के जो नंबर थे उनकी संख्या में तब्दीली हुई है और नए वार्ड भी बनाए गए हैं। इस तरह नगर निगम के 59 वार्डों की संख्या फिर से 67 हो गई है। परिसीमन की प्रस्तावित सूची जारी की गई है, जो इस तरह है :-


