कोरबा(आधार स्तंभ) : जिला पुलिस की जारी विज्ञप्ति अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 03/03/2025 को प्रार्थी परदेशी दास पिता – अर्जुन दास, 60 वर्ष निवासी बगदरा ने थाना पाली में सूचना दी कि वह अपने पुत्र के साथ लकड़ी लेने गिधराईलमाड़ा पहाड़ किनारे गया था, जहां एक अज्ञात महिला (उम्र 20-30 वर्ष) का अधजला शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग क्रमांक – 19/2025 धारा 194 BNS दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
जांच के दौरान साक्ष्यों के आधार पर मृतका की पहचान शशिकला पुलस्त निवासी ग्राम लाद, थाना कोरबी के रूप में हुई। मृतका के भाई अशोक ने शव के अवशेषों में पहनी गई अंगूठी और ब्रेसलेट से उसकी पहचान की। पूछताछ में पता चला कि शशिकला वर्ष 2018 से आरोपी मिलन दास महंत (जो हाई स्कूल शिक्षक है) के साथ रह रही थी।
हत्या की साजिश एवं वारदात:

मृतका शशिकला आरोपी मिलन दास से लगातार पैसों की मांग कर रही थी, जिससे परेशान होकर उसने उसकी हत्या की साजिश रची। दिनांक 28/02/2025 की रात करीब 11-12 बजे आरोपी मिलन दास और उसका ड्राइवर सावन यादव ने मिलकर गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए स्कॉर्पियो वाहन (CG 12 AG 9226) में डालकर बगदरा जंगल ले गए और पेट्रोल डालकर जला दिया।