पाली में आवेदन के एक माह बाद भी नवीनीकरण नहीं, पटाखे सड़क पर रख कर करेंगे प्रदर्शन

Must Read

एसडीएम पाली ने जारी नहीं किये लाइसेंस

- Advertisement -

कोरबा-पाली(आधार स्तंभ) : दीपावली का त्यौहार शुरू हो चुका है, धनतेरस भी बीत गया लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के पटाखा व्यवसाईयों के लाइसेंस अभी तक जारी नहीं हुए हैं।

मामला पाली क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का है। पाली क्षेत्र के आसपास ग्रामों के लगभग एक दर्जन ग्रामीण जो कि पटाखे का व्यवसाय करते हैं, जिन्होंने एक माह पूर्व अनुविभागीय अधिकारी पाली के समक्ष पटाखा लाइसेंस नवीनीकरण हेतु चालान का भुगतान कर आवेदन कर रखा है, किंतु आज की तारीख तक उनकी पटाखा व्यवसाय करने की अनुज्ञप्ति में अनुविभागीय अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं होने के कारण लाइसेंस जारी नहीं हुआ है

ग्रामीण व्यापारियों का कहना है कि हमने खरीददारी तो कर ली है किंतु दुकानदारी करने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होगी। बिना लाइसेंस के प्रशासन द्वारा दुकान लगाने से मना किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया की एसडीएम कार्यालय के बाबुओ ने जानकारी दी थी कि मैडम छुट्टी में हैं इसलिए हस्ताक्षर नहीं हो पाया है। अभी एस डी एम कार्यालय के बाबुओ से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि अब पुलिस वैरीफिकेशन नहीं होने के कारण लाइसेंस जारी नहीं हुआ है वहीं थाना प्रभारी पाली ने बताया की कल दिनांक 29/10/2024 को एसडीएम पाली के ओर से पत्र आया है, वैरीफिकेशन के लिये।

ग्रामीण फटाका व्यवसाईयों का कहना है कि आज यदि कार्यालायीन समय तक हमारे लाइसेंस जारी नहीं होंगे तो पाली-दीपका मुख्य मार्ग पर पटाखे रखकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी।

Latest News

एक कॉलेज छात्रा से मोबाईल छीन कर भागा अज्ञात

कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा  के पंप हाउस कॉलोनी के समीप एक छात्रा कॉलेज से वापस आ रही थी...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -