पाली वन अनुविभाग में जंगलराज,हो रहा फर्जीवाड़ा,डिप्टी रेंजर का कारनामा चर्चा में

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :  कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत पाली वन अनुविभाग में जंगल राज लंबे समय से कायम है। यहां के अधिकारियों का अपने अधीनस्थों पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है इसलिए एक डिप्टी रेंजर अधिकार से बाहर जाकर मनमाना काम करते हुए विभाग को सवालों को घेरे में खड़ा कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस डिप्टी के द्वारा फर्जी सील बनवाकर उसके आधार पर विभागीय और मनरेगा के पैसों की जमकर बंदरबांट की गई है। फर्जी आहरण उसके द्वारा बड़े पैमाने पर अंजाम दिया गया है। वर्षो से यहां डटे इस डिप्टी रेंजर की करतूत से एसडीओ से लेकर डीएफओ तक वाकिफ हैं लेकिन खुली छूट का परिणाम है कि वह सिर चढ़कर बोलने लगा है। डिप्टी रेंजर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए इसे यहां से तत्काल प्रभाव से हटाए जाने की जरूरत है।

- Advertisement -

बताते चलें कि अभी पाली वन अनुविभाग के अंतर्गत करोड़ों के काम स्वीकृत हुए हैं और इस डिप्टी रेंजर की नजर इन कार्यों में भी सेंध लगाने की है। वैसे रेंजर की कार्यशैली को लेकर भी कई तरह के मामले सामने आते रहे हैं लेकिन वह दूसरे का काम बता कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।हालांकि मौजूदा प्रभारी होने के नाते उनका भी दायित्व बनता है कि वह विभाग और शासन की संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में अपना सहयोग प्रदान करें लेकिन वह दूसरे का काम बात कर इन सबसे अपना नाम हटाने में लगे हुए हैं। इसके परिणामस्वरुप सरकार की योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है और जंगल राज गायब है जंगल की जमीन पर बेजा कब्जा करने-कराने से लेकर उसके स्वरूप में परिवर्तन करते हुए कूटरचना की भी सुगबुगाहट सुनने को मिल रही है। जल्दी इस डिप्टी रेंजर व रेंजर के पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Latest News

मन की बात- मोदी बोले-पहलगाम के पीड़ितों को न्याय मिलेगा:हमले के बाद देश का खून खौल रहा

नई दिल्ली।' पीएम मोदी ने रेडियो शो 'मन की बात' के 121वें एपिसोड की शुरुआत पहलगाम में मारे गए...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -