पुलिस अधीक्षक ने कोरबा जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और पुलिसिंग में कसावट लाने थाना एवं चौकियों में फेर बदल किया है।
कोरबा(आधार स्तंभ) : पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेंद्र शुक्ला ने आदेश जारी कर कोतवाल रूपक शर्मा को दर्री थाना का प्रभारी बनाया है। निरीक्षक मनीष चंद्र नागर को कुसमुंडा थाना का प्रभार दिया है। रक्षित केन्द्र में पदस्थ निरीक्षक धर्मनारायण तिवारी को बांकीमोंगरा भेजा गया है। जबकि बांकीमोंगरा प्रभारी उषा सोंधिया को रक्षित केन्द्र भेजा गया है। दर्री थाना प्रभारी चमनलाल सिन्हा को थाना प्रभारी पाली बनाया गया है। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि दर्री थाना अंतर्गत कई जगहों में डीजल-पेट्रोल चोरी का खुलासा क्राईम ब्रांच ने किया था और तब से दर्री थाना प्रभारी को हटाने की चर्चा चल रही थी। निरीक्षक अभिनव कांतसिंह को पाली थाना प्रभारी से कोरबा कोतवाल बनाया गया है। निरीक्षक किरण गुप्ता को रक्षित केन्द्र से सिविल लाईन रामपुर का प्रभार दिया गया है। निरीक्षक मंजुषा पांडेय को रक्षित केन्द्र से प्रभारी महिला सहायता केन्द्र/ परिवार परामर्श केन्द्र रामपुर का प्रभार दिया गया है। उप निरीक्षक विलायत हुसैन को रक्षित केन्द्र कोरबा से चौकी प्रभारी मोरगा बनाया गया है। उप निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद खुंटे थाना बालको नगर से चौकी प्रभारी रजगामार बनाया गया है।