जांजगीर-चांपा (आधार स्तंभ) : जांजगीर-चांपा पुलिस ने चांपा शहर में जनसहयोग से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मदद से मोटर साइकिल चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की मोटर साइकिल और घटना में उपयोग की गई मोटर साइकिल बरामद की।
पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में थाना चांपा पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। मुखबिर सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद चोरी की मोटर साइकिल और घटना में उपयोग की गई मोटर साइकिल बरामद की।
आरोपियों के नाम सतीश सिंह चौहान उर्फ छोटू और गौरीशंकर कश्यप उर्फ पिंटू हैं, जो मदनपुर थाना पामगढ़ के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2), 3(5)BNS के तहत कार्रवाई की और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी डा. नरेश कुमार पटेल, प्रधान आरक्षक अमृत सूर्या, प्रधान आर. विरेंद्र कुमार टंडन, आर. वीरेश सिंह, नितिन द्ववेदी, प्रह्लाद दिनकर, सचिन एक्का का सराहनीय योगदान रहा।