पुलिस चौकी से फरार हुआ कैदी,कैदी की तलाश कर रही पुलिस

Must Read

 डकैती के मामले में सौंपने के कारण सन्नाटा जेल पहुंच गया

 

कोरबा(आधार स्तंभ): कोरबा जिले के मानिकपुर पुलिस चौकी से आज सुबह चोरी के मामले के तीन में से दो आरोपी के फरार हो जाने की खबर है। उनकी तलाश के लिए हर संभावित ठिकानों पर हरसंभव कोशिश की गई तो एक आरोपी गिरफ्त में आ गया।
विश्वासी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मानिकपुर चौकी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों के मामलों में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन चोरों को हिरासत में लिया था। इनमें विनय बंजारे उर्फ भुरु, जग्गा और सन्नाटा शामिल थे। उरगा थाना अंतर्गत भारतमाला परियोजना के साइड से हुई डकैती के मामले में सन्नाटा वांछित था जिसे मानिकपुर पुलिस ने उरगा पुलिस के सुपर्द कर दिया और वह जेल भेज दिया गया। शेष आरोपी विनोद बंजारे और जग्गा को आज सुबह मानिकपुर चौकी पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश करने हेतु आवश्यक कागजी कार्रवाई की जा रही थी कि इस दौरान करीब 10:30 बजे विनय और जग्गा चौकी परिसर से दीवार फांदकर फरार हो गए।

आनन-फ़ानन में पुलिस कर्मियों ने उनकी तलाश शुरू की और कुछ देर बाद जग्गा को पकड़ लिया गया। पुलिस कर्मियों द्वारा कहा जा रहा है कि जग्गा कहीं भागा नहीं था,वहीं पर था जबकि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उसे पकड़ कर लाया गया। खैर जग्गा भागा था या नहीं,यह विषय उसके पुलिस गिरफ्त में कायम रहने से मायने नहीं रखता लेकिन विनय बंजारे उर्फ भुरु समाचार लिखे जाने तक पकड़ से दूर है जिसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है

Latest News

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने प्रदेश के सभी सीमेंट कंपनियों के प्रमुखों के साथ ली बैठक

रायपुर (आधार स्तंभ) : सीमेंट के दामों में पिछले दिनों हुई वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -