पेड़ कटाई के नाम पर बिजली बंद, नौतप्पा के चलते उपोभोक्ता परेशान

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : अभी नवतपा में सूरज का पारा 45 पार है उसमे भी बिजली विभाग दिन ब दिन आवश्यक रख रखाव एवं ट्री कटिंग के नाम से आये दिन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद कर दे रही है। इस जानलेवा गर्मी में सूर्यदेव और नवतपा से ज्यादा तो बिजली विभाग बार-बार बिजली बंद करके तपा रहा है।

- Advertisement -

पाली के बाँधाखार विद्युत वितरण केंद्र से तिवरता, बाँधखार, नोनबिर्रा फीडर समेत लगभग एक दर्जन से ज्यादा गाँवो में विद्युत आपूर्ति की जाती है जहाँ आज सुबह 8:30 बजे से ही बिजली बंद कर दी गई है।

ग्रामीणों का कहना है की बिजली बंद की सुचना ग्रामीणों को नहीं दी जाती बिना सुचना के ही @45 पार पारा में बिजली विभाग द्वारा कटौती करके ग्रामीण उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। बिजली बंद होने से पीने का पानी से लेकर चिकित्सा सेवा, एवं व्यवसाईयो का व्यवसाय ठप पड गया है जिससे ग्रामीण उपभोक्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है

 

 बिना सुरक्षा व्यवस्था के ट्री कटिंग

आज चैतमा से बाँधाखार वितरण केंद्र के बिच 33 के वी में ट्री कटिंग एवं मेन्टनेन्स कार्य चल रहा है जिसमे लगे ग्राम धोराभाठा गोकनाई निवासी एक मजदूर रोजी दर पर आम के पेड़ पर चढ़कर कटाई कार्य कर रहा था। अचानक उसका बैलेंस बिगड़ने से निचे गिर गया जो गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन फानन में उपचार हेतु नजदीकी स्वस्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है।

Latest News

कलेक्टर के आदेश की अवहेलना, सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हुआ 25 जून को विशेष ग्राम सभा

करतला(आधार स्तंभ) : सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हो सका विशेष ग्राम सभा। ग्राम पंचायत चिचोली का मामला।...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -