कोरबा(आधार स्तंभ) : सप्तसूरम ट्रस्ट और तिनकधिन्न जंक्शन द्वारा आयोजित सीजी सुपर स्टार सिंगिग प्रतियोगिता 2024 का अयोजन पाम मॉल,कोरबा में 1 सितम्बर को किया गया।
सीजी सुपर स्टार सिंगिग प्रतियोगिता की विजेता रुचि कटकवार रहीं। दूसरे स्थान पर प्रतिभा दास और तीसरे स्थान पर सीमा मुखर्जी ने पुरस्कार प्राप्त किया। विजेताओं को ट्रॉफी, नगद राशि का ईनाम के साथ प्रोफेशनल स्टुडियो रिकॉर्डिंग ( मारवाह स्टुडियो में) का अवसर प्रदान किया गया।
टॉप 23 प्रतियोगियों ने अपना टैलेंट दिखाया जिनमें एम वी राम गोपाल, विवेक यादव, रीता मंडल, जयंती सिंह, रमेश रावत, आशुतोष कटाकवार, सानिया गिल, रवि यादव, दीनदयाल चौहान , विष्णु वर्धन, सुभांशु घोष, अरशद खान, रति यादव, नील कमल मिंज, निखिलेश सिंह, जतिन वर्मा,वाल्मीकि कुमार, हेमंत कुमार विश्वास, रवि चौहान , भूमि सागर शामिल रहे।
आयोजन में मुख्य अतिथि डॉ. राजीव सिंह थे। विशेष अतिथियों में नरेन्द्र देवांगन, गजेन्द्र श्रीवास्तव, तरूण कुमार,एडवोकेट शिव नारायण सोनी की उपस्थिति रही।निर्णायक की भूमिका में आलोक भट्टाचार्य , मोहम्मद अनीस का योगदान सराहनीय रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रायोजकों डीसीडी रीयल इस्टेट,राजेन्द्र सिंह राजपूत, सेंट जेवियर्स स्कूल, गजेन्द्र श्रीवास्तव प्रॉडक्शन, पाम मॉल, शाह जेठा लाल ज्वेलर्स, परख ज्वेलर्स, पद्मिनी ज्वेलर्स, रामभगत अग्रवाल, नीरज जैन ,होटल शीला ग्रीन, डिलाइट मोटर्स, होटल डिलिशियस, मीना सोनी, सीमा सूदन, प्रतिमा घोष, रिंकू दास, सोनाली जायसवाल की भूमिका रही।
आयोजक तरूण कुमार, शिव नारायण सोनी ,शशी पूनम, सीमा सूदन, मीना सोनी, गुलशान अरोरा, आलोक भट्टाचार्य, दीपेंद्र हालदार, रामभगत अग्रवाल, फारुख ख़ान ,अनिस, जगजीत कौर का सहयोग रहा।