कोरबा(आधार स्तंभ) : कोरबा अंचल के लब्धख्याति समाजसेवी और प्रतीष्ठित व्यवसाई स्टेशन रोड निवासी अश्वनी सुल्तानिया 75 वर्ष का 04 नवंबर 24, को रात्रि आकस्मिक दु:खद निधन हो गया।
वे अपने पीछे पुत्र भवानी सुल्तानिया, रोहिणी सुल्तानिया, पुत्री बिंदु बर्मीवाल एवं नाती-पोतों से भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा 05 नवंबर 2024 को दोपहर 2 बजे उनके निज निवास स्थान स्टेशन रोड से प्रारंभ हो व मोतीसागर मुक्तिधाम में जाएगी।अत्यंत ही सरल,सहज, हंसमुख स्वभाव के अश्वनी सुल्तानिया के निधन की खबर से परिजनों, शुभचिंतकों, नगरजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।