प्रथम किश्त की राशि निगम में जमा करने हेतु निर्धारित तिथि में वृद्धि कर अब यह तिथि 09 अगस्त तक बढाई गई

Must Read

आवास आबंटन हेतु पात्र 1008 आवेदकों की सूची 4 सप्ताह पूर्व निगम द्वारा की गई थी जारी.

- Advertisement -

कोरबा (आधार स्तंभ) :  प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत दादरखुर्द में निर्मित आवासगृहों के पात्र हितग्राहियों को निर्धारित प्रथम किश्त की राशि निगम में जमा करने हेतु निर्धारित तिथि में वृद्धि कर अब यह तिथि 09 अगस्त तक बढाई गई है तथा हितग्राहियों से कहा गया है कि वे जल्द से जल्द प्रथम किश्त की राशि जमा करा दें ताकि लाटरी पद्धति से हितग्राहियों को आवासगृहों का आबंटन प्रारंभ हो सके।

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत दादरखुर्द में 2784 आवासगृहों का निर्माण कराया गया था, उक्त निर्मित आवासगृहों में से 986 आवासगृहों के आबंटन हेतु निगम द्वारा आवेदन पत्र मंगाए गए थे, निर्धारित समयावधि में 1784 आवेदन पत्र निगम को प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण इस हेतु गठित समिति द्वारा किया गया तथा पात्र एवं अपात्र आवेदकों की सूची प्रकाशित कर दावा आपत्ति मंगाई गई थी, निर्धारित समय में प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण किया गया तथा 1008 पात्र हितग्राही पाए गए। इन पात्र हितग्राहियों की अंतिम पात्रता सूची निगम द्वारा प्रकाशित कर नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सूचना पटल एवं निगम के समस्त जोन कार्यालयों में सूची चस्पा की गई थी। हितग्राहियों से प्रथम किश्त की राशि जमा कराने हेतु पूर्व में 19 जुलाई तक की तिथि निर्धारित की गई थी, अब उस तिथि में वृद्धि करते हुए 09 अगस्त तक की तिथि निर्धारित की गई है तथा हितग्राहियों से कहा गया है कि वे जल्द से जल्द प्रथम किश्त की राशि निगम में जमा करा दें।

Latest News

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली लोकतांत्रिक कर्तव्यों के पालन व मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ

कोरबा 24 जनवरी 2025/ जिले के सभी कार्यालयों में आज 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -