*प्रभारी मंत्री, सांसद और कलेक्टर ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत किया साफ सफाई*

Must Read

*प्रभारी मंत्री, सांसद और कलेक्टर ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत किया साफ सफाई*

- Advertisement -

 

सक्ती (आधार स्तंभ) :  महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चाम्पा श्रीमती कमलेश जांगड़े और कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों और अधिकारियो ने विगत दिवस कलेक्टर कार्यालय परिसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत साफ-सफाई किया और स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने स्वच्छता सेवा संबंधित कार्यों में अधिक से अधिक लोगोें की भागीदारी सुनिश्चित कराते हुवे सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने कहा। उन्होंने जिले में सुव्यस्थित कार्ययोजना बनाकर वृहद ’स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति आम जनता के सोच में बदलाव हेतु जमीनी स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराने के निर्देश दिए हैं।

 

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिससे कि लोगों में स्वच्छता के प्रति सोच को बदला जा सके एवं सामुहिक रूप से ग्रामीणजन अपने गांव एवं क्षेत्र को स्वच्छ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकें। इसी क्रम में प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े सहित सांसद, कलेक्टर, विभिन्न जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर पर साफ सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार, जिला पंचायत सदस्य श्री टिकेश्वर गबेल, अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री दुष्यंत रायस्त, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री संजय सिंह, श्री कृष्ण कांत चंद्रा, श्री अभिषेक शर्मा, अधिवक्ता श्री चितरंजय पटेल, श्री राम नरेश यादव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Latest News

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17.11 करोड़ रुपए किसानों के खाते में किया गया हस्तांतरित

  सक्ती (आधार स्तंभ) : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किश्त जारी किया...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -