फंदे पर लटके नाबालिग जोड़ों की हुई पहचान

Must Read

उरगा(आधार स्तंभ) : कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम तिलहापतई में कल सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब खेत में एक पेड़ पर प्रेमी जोड़े की रस्सी से बनाये फांसी के फंदे पर लटकी लाश मिली।

- Advertisement -

गुरुवार सुबह खेत पर काम करने गए लोगों ने पेड़ पर लटकी लाश देखी तो गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। उरगा थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत सुपातराई के आश्रित मोहल्ला में हुए घटना में मृतकों को पंचनामा बाद पुलिस ने फंदे से उतारा। घटना स्थल के निकट एक बैग, गमछा नुमा स्कार्फ और एक बाइक मिली। बैग से मिले आधार कार्ड व अन्य कागजात के आधार पर इनकी पहचान हुई।

दोनों पड़ोसी जिला रायगढ़ के निवासी होना पाए गए। लड़के का नाम विष्णुप्रसाद सिदार 17 वर्ष ग्राम ढोढातराई थाना जूटमिल, व लड़की का नाम संतोषी फोबिया 15 वर्ष थाना पुसौर के अंतर्गत ग्राम दर्रीपाली होना पाया गया। शवों को मर्च्युरी के लिए रवाना करने के साथ मृतकों के परिजन तक सूचना पहुंचाई गई जो दौड़े-भागे कोरबा पहुंचे। मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है।

Latest News

BREAKING: आईटी का छापा, सराफा कारोबारी के ठिकानाें पर जांच कर रही टीम

रायपुर. छत्तीसगढ़ में लगातार आईटी की छापेमार कार्रवाई जारी है. राजधानी रायपुर के सदर बाजार स्थित ए.एम ज्वेलर्स में सेंट्रल...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -