कोरबा (आधार स्तंभ) : अवैध कबाड़ चोरी व बिक्री पर लगातार नकेल लगाने के क्रम में 9 नवंबर को मुकेश साहू उर्फ बरबट्टी के कोतवाली थाना अंतर्गत राताखार में स्थित गोदाम और घर पर जीएसटी की टीम ने छापा मारा। मुकेश साहू फर्जी जीएसटी बिल बनाकर अवैध कबाड़ का काम करता रहा है। पुलिस द्वारा गाड़ियां पकड़े जाने पर फर्जी जीएसटी बिल दिखाकर छुड़वाता रहा है। अभी प्रारंभिक जांच से ये ज्ञात हुआ है कि मुकेश साहू के अवैध कबाड़ के धंधे पर सीजीएसटी अधिनियम 2017 के मुताबिक रुपये 1 करोड़ से अधिक कर देयता थोपी गई है जिसके अलावा उसको जुर्माना तथा ब्याज की भी भरपाई करनी होगी।
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिले में अवैध कबाड़ व्यवसाय पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत मुकेश के ऊपर जीएसटी टीम के द्वारा कार्यवाही की गई है।