फर्जी GST बिल से कबाड़ का काम,बरबट्टी पर 1 करोड़ की देनदारी, होगी कार्रवाई

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) :  अवैध कबाड़ चोरी व बिक्री पर लगातार नकेल लगाने के क्रम में 9 नवंबर को मुकेश साहू उर्फ बरबट्टी के कोतवाली थाना अंतर्गत राताखार में स्थित गोदाम और घर पर जीएसटी की टीम ने छापा मारा। मुकेश साहू फर्जी जीएसटी बिल बनाकर अवैध कबाड़ का काम करता रहा है। पुलिस द्वारा गाड़ियां पकड़े जाने पर फर्जी जीएसटी बिल दिखाकर छुड़वाता रहा है। अभी प्रारंभिक जांच से ये ज्ञात हुआ है कि मुकेश साहू के अवैध कबाड़ के धंधे पर सीजीएसटी अधिनियम 2017 के मुताबिक रुपये 1 करोड़ से अधिक कर देयता थोपी गई है जिसके अलावा उसको जुर्माना तथा ब्याज की भी भरपाई करनी होगी।

- Advertisement -

कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिले में अवैध कबाड़ व्यवसाय पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत मुकेश के ऊपर जीएसटी टीम के द्वारा कार्यवाही की गई है।

बता दें की इससे पहले भी मुकेश साहू के ठिकाने पर जीएसटी की टीम छापा मार चुकी है। इस कार्रवाई के बाद शहर के अन्य जो कबाड़ व्यवसाय से जुड़े लोग हैं उनमें हड़कंप मचा हुआ है। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा, जिले में कबाड़ व्यवसाय को लेकर सख्त हैं। सूत्र बताते हैं कि कबाड़ व्यवसाय शहर में पूरी तरह से बंद है। जिले के थाना चौकी प्रभारी को भी विशेष निर्देश दिया गया है कि उनके क्षेत्र में अगर कबाड़ से जुड़े कोई व्यापार चल रहा है तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए लेकिन फिर भी कहीं-कहीं सेटिंग पर काम चालू है।

जिला पंचायत कोरबा क्षेत्र क्रमांक 03 में किसे मिलेगा जनता का आशीर्वाद? अपना मत अवश्य दें...
Latest News

नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 22 माओवादी मारे गए, अमित शाह और सीएम साय ने की सराहना

रायपुर. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. जवानों ने बस्तर क्षेत्र में आज सुबह...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -