कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा जिले में फूड पाइजनिंग से 2 की मौत का मामला सामने आया है, जिसमे मृतक डिज्नी लैंड मेले में कार्यरत थे ।
रात करीब तीन बजे व्यापारियों की बिगड़ी थी हालत।
पेट दर्द और उल्टी की शिकायत पर दो व्यवसाई को लाया गया था मेडिकल कॉलेज अस्पताल
इलाज के दौरान दोनों ने तोड़ा दम
तीसरे व्यवसाई की मेला में ही हो गई थी मौत
तीनों ने एक साथ बैठकर खाया था चिकन और अंडा की सब्जी
मृतकों में कपड़ा व्यवसाई अनिल पांडे, सोहेल खान व समीर
एमपी और यूपी के रहने वाले हैं तीनों मृतक
शव को मार्चयरी किया गया शिफ्ट