रायपुर/कोरबा(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिकारी /कर्मचारी फेडरेशन की प्रांत स्तरीय बैठक 13 जुलाई को छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी भवन सप्रे शाला, रायपुर में संपन्न हुई।
बैठक में पंचायत विभाग के करारोपण अधिकारी , पंचायत सचिव , रोजगार सहायक, जनपद/ जिला संवर्ग के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए। फेडरेशन के प्रमुख मांग पंचायत विभाग में पदोन्नति का सेटअप तैयार करते हुए रिक्त तक पद पर भर्ती किये जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। संगठन को अधिक सशक्त एवं सुदृढ़ बनाने के लिए फेडरेशन का विस्तार जिला एवं ब्लॉक स्तर पर भी करने का निर्णय लिया गया एवं संभाग स्तरीय बैठक रखने का भी निर्णय लिया गया।
फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहू द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य में पंचायती राज के तहत सहायक आंतरिक लेखा परीक्षक एवं करारोपण अधिकारी/ पंचायत सचिव / रोजगार सहायक /जिला जनपद संवर्ग के कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्य का पालन करते हुए राज्य सरकार व केंद्र सरकार के समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में महती भूमिका निभाते हैं किंतु पंचायत संचनालय के अधीन कार्य करने वाले अधिकारियों/ कर्मचारियों का 1965 से अभी तक पदोन्नति नहीं किया गया है ,न ही विभाग में कोई भर्ती अधिनियम है। कई वर्षों तक विभाग में भर्ती नहीं होने से बहुत पद रिक्त हैं। छत्तीसगढ़ के सभी विभाग में पदोन्नति का सेटअप है जबकि पंचायत विभाग में कोई सेटअप नहीं है। अन्य राज्य के पंचायत विभाग में पदोन्नति का सेटअप है अतः फेडरेशन के एक सूत्रीय मांग पंचायत विभाग में पदोन्नति का सेटअप तैयार करते हुए रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को सरकार तक पहुंचने का निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष तुलसी साहू, प्रांतीय सचिव टीआर निर्मलकर ,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गजेश यदु, महेंद्र साहू , उपाध्यक्ष कमलेश मिश्रा, लखेश्वर यादव ,कोषाध्यक्ष यशवंत आदिल, महासचिव अमर धनकर, सचिन साहू ,कार्यलयीन सचिव कमल साहू, अभिनंदन वैष्णव , प्रवक्ता शंभू साहू नितेश वैष्णव, मीडिया प्रभारी हेमंत साहू श्रवण वर्मा ,फेडरेशन के जिला अध्यक्ष गण प्रफुल्ल यादव रायपुर ,खड़ानंद वर्मा बलौदाबाजार , प्रवीण कौशिक गौरेला, धरम भारद्वाज कोरबा , डी. आर साहू जांजगीर चांपा , निमेष भोईर दुर्ग , रामदुलार साहू राजनांदगांव, राकेश कश्यप दंतेवाड़ा, अरविंद पाठक कोंडागांव ,श्याम बिहारी चौहान जशपुर, जितेंद्र गुप्ता सरगुजा , राजेंद्र उइके मोहला मानपुर, भागवत साहू खैरागढ़, धनेश्वर साहू सारंगढ़ ,अर्जुन कलिहारे मोहल्ला, विनोद ठाकुर मोहला सहित फेडरेशन के सदस्य गण उपस्थित थे।
प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं
बैठक में शामिल फेडरेशन के कोरबा जिलाध्यक्ष धरम भारद्वाज ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम प्रेषित ज्ञापन में मांग की गई है कि पंचायत विभाग में पदोन्नति का सेटअप तैयार करते हुए रिक्त पद पर भर्ती किया जावे। पंचायत सचिव को शासकीय करण किया जावे। रोजगार सहायकों को ग्राम पंचायत में सहायक सचिव बनावते हुए पंचायत विभाग में नियमितीकरण किया जावे। जिला जनपद में कार्यरत कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारियों की भांति वेतन, पेंशन, ग्रज्यूटी दिया जावे। सहायक आंतरिक लेखा परिक्षण एवं करारोपण अधिकारी को विभाग में उच्च पदों पर पदोन्नति का लाभ दिया जावे।