कोरबा(आधार स्तंभ) : आत्मनिर्भर बनाने का झांसा देकर महिलाओं को कर्जदार बनाने वाली फ़्लोरा मैक्स कंपनी के डायरेक्टर अखिलेश सिंह को आखिरकार कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
महिलाओं के द्वारा हर दिन पुलिस अधीक्षक और कलेक्ट्रेट कार्यालय में डेरा डाला जा रहा है। आज भी सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और अपनी समस्या बताते हुए कार्रवाई की मांग की। लगातार महिलाओं के पहुंचने और बढ़ते दबाव के बीच आखिरकार अखिलेश सिंह को हिरासत में लेना ही पड़ा है। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है।डायरेक्टर अखिलेश सिंह से कारोबार और कम्पनी में शामिल लोगो की जानकारी जुटाई जा रही है।
फ़्लोरा मैक्स ने 100 करोड़ से ऊपर की ठगी की है। कंपनी में ठगी करने वाले सभी सदस्यों की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है।
फ़्लोरा मैक्स में शहर के कुछ संभ्रांत परिवार की महिलाएं भी इसमें शामिल हैं जो ग्रामीण और मध्यमवर्गीय महिलाओ को चकाचौंध दिखाकर ठगने का काम करते रहे। एक नगर सैनिक की पत्नी भी इस गिरोह में शामिल है जिसकी शिकायत हुई है।
कोतवाली थानेदार मोती लाल पटेल ने कहा कि फ़्लोरा मैक्स कंपनी के डायरेक्टर अखिलेश सिंह से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही अन्य लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।