बांकी मोंगरा (आधार स्तंभ) : कल दिनांक 28.05.24 को बांकी मोंगरा पुलिस द्वारा ग्राम भेजीनारा ,निवासी युवक अक्षय टेकाम पिता रामसिंह टेकाम को, बांकी मोंगरा पुलिस ने महिला के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है I महिला ने आरोप लगाया की आरोपी पिछले कई महीनों से शादी करूंगा करके मुझे अपने साथ रख लिया और मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया अब शादी नही करूंगा करके मुझे भगा दिया घर से ,पुलिस के द्वारा अपराध क्रमाक 93/24 धारा 376(2)(n) भा, द, वि,के तहत आरोपी की गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया |
Editor