बांगो पुलिस द्वारा चेंकिग के दौरान नगदी रकम 420000 (चार लाख बीस हजार) रुपये की जप्ती

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध कैस फ्लो रोकने हेतु दिशा निर्देश एवं मार्ग दर्शन दिये गये थे।

जिस पर अति० पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा, एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर एवं थाना प्रभारी बांगो निरीक्षक मनीष चन्द्र नागर के नेतृत्व में आज दिनांक 30.10.2023 को वाहन चेकिंग के दौरान थाना बांगो बैरियर के सामने वाहन चेकिंग किया जा रहा था। जिसमें जाकिर अली पिता शौकत अली, उम्र 41 वर्ष, निवासी सरकंडा चाटीडीह थाना सरकंडा जिला बिलासपुर से नगदी रकम 420000 (चार लाख बीस हजार रुपये) को परिवहन करते बरामद कर रकम के संबंध में वैध दस्तावेज मांगा गया। जिसमें उसके द्वारा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाने पर उक्त रकम को 102 दण्ड प्रक्रिया सहिता के तहत जप्त किया गया, पृथक से अग्रिम कार्यवाही जारी है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष नागर, उनि महासिंह, सउनि सुखलाल सिदार, प्र आर. शिव शंकर परिहार, नीलेन्द्र सिंह, आर. पुरंजन साहू, अशोक खरे, इतवार सिंह शामिल रहे ।

Latest News

खबर लगने पर अचानक नींद से जागे जनपद सी ई ओ। जारी किया कारण बताओ नोटिस, पर नहीं हुआ परिपालन। अब क्या कार्यवाही होगी...

करतला(आधार स्तंभ) : ग्राम पंचायत बरपाली का मामला। सचिव का प्रभार नहीं हो रहा हस्तांतरण। कारण बताओ नोटिस से...

More Articles Like This

- Advertisement -