बांगो बांध के 5 गेट खुले

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : कोरबा से इस वक्त की बड़ी खबर है कि हसदेव मिनीमाता बांगो बांध के 5 गेट खोले दिए गए हैं। इससे पहले कल रात 9 बजे 3 गेट खोले गए थे,रात में जल भराव बढ़ने पर 2 और गेट खोलकर पानी बहाया जा रहा है।

बताया गया कि तीन साल बाद मिनीमाता बांगों बांध के 5 गेट खोलने की नौबत आई है। बागो बांध से 24 अगस्त को रात्रि 9.10 बजे से 9449 क्यूसेक पानी 3 रेडियल गेट को आंशिक रूप से खोलकर रिलीज किया जा रहा था।आज सुबह 7 बजे रेडियल गेट से 16945 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, फिर सुबह 8.30 बजे से 5 रेडियल गेट से 24610 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। कोरिया, चिरमिरी व कोरबा में लगातार बारिश से बांगो बांध 95 प्रतिशत से अधिक भर चुका है जिसके कारण 5 गेट से लगभग 25 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। डुबान क्षेत्र में प्रशासन ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है।

Latest News

तमनार में अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्रवाई : 6 आरोपियों से 399 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त, तमनार पुलिस-साइबर सेल की संयुक्त टीम ने...

रायगढ़, 16 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन एवं डीएसपी साइबर सेल श्री अनिल...

More Articles Like This

- Advertisement -