बाइक की डिक्की से 40000 पार, कोऑपरेटिव बैंक बरपाली से पैसे निकाल कर जा रहे थे घर

Must Read

बरपाली(आधार स्तंभ) : बरपाली में आज लगभग 12 बजे एक किसान उठाईगिरी का शिकार हो गया। उसकी बाइक की डिक्की से अज्ञात चोरों ने 40000 रुपये पार कर दिये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फत्तेगंज निवासी नर्मदा बाई राठिया अपने पति के साथ कोऑपरेटिव बैंक बरपाली के अपने खाते से 40000 रुपये निकाल कर घर जा रही थी। रेलवे फाटक बन्द होने के वजह से फाटक के पहले जायसवाल कपड़ा दुकान के सामने सड़क किनारे बाइक को खड़े कर के दोनों पति पत्नी बोरिंग में हाथ मुँह धोने लगे। तभी बाइक में सवार दो व्यक्ति उनके गाड़ी की डिक्की से पैसा निकाल कर फरार हो गए। मौके पर उरगा पुलिस पहुँच कर छानबीन कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है।

कैमरों के फुटेज में बाइक में दो व्यक्ति पैसा निकालकर बरपाली बस स्टैंड तरफ जाते दिख रहे हैं। उसमें से एक व्यक्ति जो चेहरे पर गुलाबी रंग का गमछा बांधा हुआ है वो घटना से पहले बैंक के सामने कई बार ईधर उधर चक्कर लगाते दिख रहा है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की टीम कैमरों की फुटेज देख कर आरोपियों को शिनाख्त करने में लगी हुई है।

Latest News

नाबालिग अपहरण मामले में पसान पुलिस पर गंभीर आरोप,10 हजार रुपये और बकरे के बदले आरोपी को छोड़ने का दावा, घर पहुंचने के बाद...

कोरबा (आधार स्तंभ) :   जिले के पसान थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में पुलिस पर गंभीर...

More Articles Like This

- Advertisement -