कोरबा (आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के बालको थाना क्षेत्र के सीएसईबी के राखड डैम में एक व्यक्ति का लहूलुहान शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान बालको भदरापारा निवासी भुनेश्वर जायसवाल, उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मामले की छानबीन की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.
मामले की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने बताया कि मामला संदिग्ध अवस्था में है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।