बिलासपुर पुलिस का अवैध शराब पर बड़ा प्रहार, तीन आरोपी गिरफ्तार

Must Read

बिलासपुर (आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के थाना सीपत क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना प्रभारी सीपत और उनकी टीम ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम बम्हनी से आ रहे आरोपियों को रेड कार्रवाई में पकड़ा।

गिरफ्तार आरोपियों में धर्मेंद्र दास उर्फ छोटे, दीपकदास उर्फ पिंटू और प्रिया सारथी शामिल हैं। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से जब्त शराब की कीमत लगभग 6,000 रुपये है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध लड़ाई में आमजन का सहयोग मांगा है।

Latest News

युवती का जला हुआ शव मिला हसदेव डुबान के किनारे

कोरबी चोटिया(आधार स्तंभ) :  जिले के पसान थाना अंतर्गत कोरबी चौकी से महज आधे किलोमीटर दूर चिरमिरी-कोरबी सड़क मार्ग...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -