बिलासपुर (आधार स्तंभ) : जिले के तारबाहर थाना क्षेत्र में एक युवक का अपहरण कर मारपीट करने और पैसे की मांग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान निशांत नायडू उर्फ बाबा और करन साहू उर्फ छोटू के रूप में हुई है।
पीड़ित युवक मनोज कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 14 नवंबर को सुबह 2.30 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचा और पैदल सिरगिट्टी जा रहा था, तभी दो युवकों ने उसे रोका और जबरन अपनी मोटरसाइकिल में बैठाकर फदहाखार सिरगिट्टी ले गए। वहां उन्होंने पैसे की मांग की और मारपीट की।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, डंडा और पैसा जब्त किया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।