बेकाबू ट्रक ने बारातियों को कुचला 6 की मौत दर्जन भर घायल

Must Read

मध्यप्रदेश(आधार स्तंभ) : मध्य प्रदेश के रायसेन से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार की रात एक बेकाबू ट्रक बारातियों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। दरअसल, बाराती सड़क किनारे डांस कर रहे थे तभी ट्रक उनके ऊपर चढ़ गई। इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं।

इस घटना की तस्वीरें विचलित कर देने वाली हैं। टक्कर के बाद बारातियों के लाश के चिथड़े उड़ गए। इस भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आनन-फानन में मृतकों और घायलों को जिला अस्पताल और सुल्तानपुर के अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है। इलाके में जाम लग गया है। कलेक्टर और एसपी समेत कई अधिकारी मौके पर हैं।

Latest News

जिले के सांस्कृतिक-धार्मिक स्थलों के विकास के लिए कलेक्टर ने की डीएमएफ से दो करोड़ 16 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत

कोरबा (आधार स्तंभ) :  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में तथा उद्योग, वाणिज्य, श्रम, आबकारी एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री...

More Articles Like This

- Advertisement -