बैकफुट पर आए कुसमुंडा जीएम,वापस लिया निर्देश

Must Read

हादसा और मौत के लिए मृतक नागरकर को ही ठहराया था जिम्मेदार

- Advertisement -

कोरबा (आधार स्तंभ) : SECL कुसमंडा के महाप्रबंधक राजीव सिंह ने अपने उस आदेश को वापस ले लिया है, जिसमें कार्य के दौरान मोबाइल पर गेम नहीं खेलने संबंधी निर्देश जारी कर इसका हवाला देते हुए जितेन्द्र नागरकर को ही अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था। महाप्रबंधक ने 31 जुलाई, 2024 को एक दूसरा आदेश निकाला, जिसमें यह लिखा गया है कि-

जांच के दौरान फ्रंट लाइन सुपरवाइजर के बयान के आधार पर इस कार्यालय से जारी कार्यालय आदेश संख्या SECL/GM/KA/24-25/84 दिनांक 29.07.2024 को वापस लिया जाता है तथा इसे अमान्य माना जाएगा।

इसके पहले 29 जुलाई को एक आदेश में महाप्रबंधक ने सहायक प्रबंधक (खनन) स्व.जितेन्द्र नागरकर को ही मौत के।लिए जिम्मेदार बताया था। 27 जुलाई को खदान में तेज बारिश के बीच ह्यूम पाइप्स जाम हो जाने के कारण ओव्हर बर्डन में पानी के ओवर फ्लो होने के कारण लैंडस्लाइड की घटना हुई थी। इसमें जितेन्द्र नागरकर बह गए थे और उनकी मौत हो गई थी। इस घटना की जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए मोबाइल गेम खेलने के कारण समय रहते सावधान नहीं होने से हादसा व मौत होना बताया गया।

इस आदेश को लेकर कर्मचारियों के सोशल मीडिया में महाप्रबंधक की काफी आलोचना हुई। इसके बाद 31 जुलाई को महाप्रबंधक ने अपने ही आदेश को अमान्य करते हुए इसे वापस ले लिया। बताया गया है कि एसईसीएल सीएमडी डा. प्रेमसागर मिश्रा ने जीएम कुसमुंडा के आदेश पर नाराजगी जाहिर की। यह भी सोचने वाली बात है कि अगर कोई बीच मंझधार में फंसा हो और उसके प्राण संकट में हों तो क्या वह उस समय मोबाइल पर गेम खेलने की सोच सकता है। फ्रंटलाइन सुपरवाइजर के इस तर्क से आखिर जीएम कैसे सहमत हो गए, यह भी सन्देहास्पद है जबकि घटना के वक्त स्व.नागरकर के साथ 4-5 अन्य अधिकारी भी फंसे थे जो किसी तरह बच निकले, क्या उनसे इस बात की पुष्टि की गई..?

Latest News

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने प्रदेश के सभी सीमेंट कंपनियों के प्रमुखों के साथ ली बैठक

रायपुर (आधार स्तंभ) : सीमेंट के दामों में पिछले दिनों हुई वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -