बोलेरा से टकराई बाइक, चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत

Must Read

गरियाबंद (आधार स्तंभ) :  नेशनल हाईवे पर बोलेरा से टकराकर बाइक चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुटी। यह घटना नेशनल हाइवे 130 सी में देवभोग थाना क्षेत्र के डोहेल ग्राम के पास की है। 

- Advertisement -

देवभोग से जा रही बोलेरा वाहन से मूडागांव की ओर से आ रही बाइक की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक व सवार 20 मीटर दूर फेंका गए। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं बोलेरो  का सामने का हिस्सा उखड़ गया है। हादसे में बाइक चालक भवनों मांझी उम्र 35 साल व सवार दुलार मांझी उम्र 50 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। दोनों आपस में ममेरा भाई थे, जो निजी काम से रात्रि लगभग मुड़ागांव से देवभोग की ओर आ रहे थे।

बोलेरो खोखमा ग्राम का है, जो सराईपानी से आए मरीज को लेकर वापस लौट रही थी। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया है। दुर्घटना की सूचना ग्रामीणों ने एम्बुलेंस 108 को दी। मौके से दोनों को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार और चालक को मृत घोषित कर दिया। देवभोग थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने कहा कि अपराध कायम कर मामले की जांच की जा रही है। घटना की वजह लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना प्रतीत हो रहा है। सड़क चौड़ी होने के बावजूद आपस में टकराना समझ से परे है। शव को मर्च्यूरी भेज दिया गया है। पीएम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

Latest News

कोरबा में रफ्तार का कहर, दो जगह दुर्घटना करते हुए कार चालक बुधवारी बाजार में घुसा

कोरबा(आधार स्तंभ) : एक कार चालक द्वारा नशे की हालत में कई जगह दुर्घटना को अंजाम देते हुए बुधवारी...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -