करतला(आधार स्तंभ) : रामपुर(करतला) के पेट्रोल पंप के मालिक संतोष गोयल से लगभग 6 लाख की लूट। पम्प से अपने घर सक्ति जाते वक्त आज शाम लगभग 5 बजे अन्धरीकोना के पास हुई घटना। लुटेरे ने लाठी से पीट कर संतोष गोयल को घायल कर पैसे लेकर जंगल की ओर फरार हो गया। वहीं घटना की जानकारी करतला पुलिस को दे दी गई है।
सिंचाई कॉलोनी, बरपाली, कोरबा (छ.ग.) 495674