भाई बहन के रिश्ते को किया शर्मसार, नशे की हालत में नाबालिग बहन से छेड़छाड़ और मारपीट

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : कोरबा जिले में एक व्यक्ति द्वारा भाई बहन के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। नशे में धुत भाई ने अपनी सगी बहन से छेड़छाड़ किया जब बहन ने विरोध किया तो उससे मारपीट और गाली-गलौज भी की। नाबालिग रोते-रोते थाने पहुंची, जहां पुलिस को मामले की जानकारी दी। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

- Advertisement -

बताया जा रहा है कि बहन कक्षा 12वीं की छात्रा है, जो मंगलवार की दोपहर स्कूल से पढ़ाई करने के बाद घर वापस लौटी। घर पर बूढी दादी और दादा थे। माता-पिता काम पर गए हुए थे। इस दौरान नशे की हालत में भाई घर पहुंचा और छेड़छाड़ करने लगा, जब वो विरोध की तो बहन पर हमला कर दिया।

पुलिस के पास पहुंची पीड़िता

भाई ने नशे की हालत में गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। बूढ़ी दादी ने भी विरोध किया, लेकिन उसे भी गाली गलौज करने लगा। रो-रो कर नाबालिग की हालत खराब थी। किसी तरह उसने हिम्मत जुटाई और थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी।

आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग

कोतवाली थाना प्रभारी अभिनवकात सिंह ने बताया कि शिकायत पर उसके आरोपी भाई को गिरफ्तार किया गया है, जो नशे में चूर था। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी आदतन नशेड़ी है। इस घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह की हरकत करने वाले आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

जिला पंचायत कोरबा क्षेत्र क्रमांक 03 में किसे मिलेगा जनता का आशीर्वाद? अपना मत अवश्य दें...
Latest News

BEO की कार की टक्कर से हादसा, बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल

जांजगीर-चांपा।' जिले के ग्राम सेमरा के मुख्य मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां BEO की तेज रफ्तार...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -