करतला(आधार स्तम्भ) : विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा द्वारा आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।

मामला रामपुर विधानसभा क्षेत्र का है। जहाँ विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों द्वारा अपना अपना चुनाव प्रचार किया जा रहा है। चुनाव प्रचार में आदर्श आचार संहिता का पालन करना अनिवार्य है। जिसके अंतर्गत किसी भी सरकारी भवन, सरकारी खम्भों, अटल चौक आदि सरकारी सम्पत्तियों पर चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकता। किंतु भाजपा पार्टी द्वारा आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन करते नजर आ रहा है। भाजपा के बैनर पोस्टर रामपुर विधानसभा में सरकारी भवनों, खम्भों, अटल चौक आदि पर लहराते दिख रहे हैं।

जहाँ करतला ब्लॉक के मदवानी ग्राम के टेलीफोन टॉवर, सचिव आवास, ग्राम के शासकीय मंच में भाजपा के झंडे लहरा रहे हैं वहीं चैनपुर में बिजली के खंभों के साथ अटल चौक में भाजपा के पोस्टर और झंडे लगा दिए गए हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा को आदर्श आचार संहिता की कोई परवाह ही नहीं है।