भारत का गणतंत्र विश्व की सर्वश्रेष्ठ कृति है – डॉ मदन मोहन गोयल। शासकीय महाविद्यालय पाली में मनाया गया गणतंत्र दिवस

Must Read

पाली(आधार स्तंभ) : आज़ 26 जनवरी को शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली जिला कोरबा में 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक से मनाया गया। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ मदन मोहन गोयल पूर्व कुलपति स्टारेक्स और जगन्नाथ विश्व विद्यालय थें। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ पुष्पराज लाजरस ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर हर्ष पांडेय ने किया।

- Advertisement -

मुख्य अतिथि डॉ मदन मोहन गोयल जी ने अपने उद्बोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए भारत की गणतंत्र को विश्व की सर्वश्रेष्ठ कृति बताया उन्होंने कहा कि हमें अपने देश की लोकतंत्र को मजबूत बनाये रखने के लिए जाति, सम्पदाय आदि संकुचित दृष्टिकोण से ऊपर उठना होगा। ध्वजारोहण के पश्चात महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने मन मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक टीकाराम कश्यप जी ने किया।

ज्ञात हो कि 27 जनवरी को शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली जिला कोरबा में नेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया गया है जिसके मुख्य वक्ता डॉ मदन मोहन गोयल जी है। इस कार्यशाला में प्रदेश के अनेक महाविद्यालय के प्राध्यापक एकत्रित हो कर विकसित भारत @2047 में नीडोनामिक्स की सार्थकता विषय पर विचार-विमर्श करेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह में सहायक प्राध्यापक श्रीमती रीता पटेल, डॉ कविता ठक्कर, वर्षा लकड़ा, सुनील कंवर,  संत कुमार खांडेकर, डॉ शेख़ तस्लीम अहमद सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के प्राध्यापक, गणमान्य नागरिक और महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।

Latest News

कोरबा में रफ्तार का कहर, दो जगह दुर्घटना करते हुए कार चालक बुधवारी बाजार में घुसा

कोरबा(आधार स्तंभ) : एक कार चालक द्वारा नशे की हालत में कई जगह दुर्घटना को अंजाम देते हुए बुधवारी...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -