भिलाई बम ब्लास्ट का आरोपी गिरफ्तार, अवैध संबंध के चलते बिल्डर की हत्या करने की थी साजिश

Must Read

कोहका (आधार स्तंभ) :  कुरूद रोड पर स्थित महोबिया बिल्डर्स के ऑनर की डस्टर कार में मंगलवार की शाम हुए बम ब्लास्ट की गुत्थी पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझा ली है। यह धमाका अवैध संबंध के संदेह में किया गया था, जिसे अंजाम देने वाले आरोपित देवेन्द्र सिंह को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित देवेन्द्र सिंह को न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) जितेंद्र शुक्ला ने सोमवार को बताया कि इस विस्फोट को अंजाम देने वाला आरोपित देवेन्द्र सिंह (निवासी रामनगर, भिलाई) था। उसे अपनी पत्नी के संजय बुंदेला के साथ अवैध संबंध होने का शक था। इसी संदेह के चलते उसने यू ट्यूब से रिमोट बम बनाना सीखा और अपनी स्कूटी से मौके पर पहुंचकर कार में बम प्लांट किया। यह पूरा मामला अवैध संबंधों के संदेह से जुड़ा था। आरोपित ने बिना ठोस सबूत के सिर्फ शक के आधार पर यह अपराध किया।

Latest News

तमनार में अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्रवाई : 6 आरोपियों से 399 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त, तमनार पुलिस-साइबर सेल की संयुक्त टीम ने...

रायगढ़, 16 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन एवं डीएसपी साइबर सेल श्री अनिल...

More Articles Like This

- Advertisement -