बिलासपुर(आधार स्तंभ) : रायपुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भोजपुरी टोल में बीते शुक्रवार की रात तकरीबन ९ बजे हुए हादसे में कार सवार युवक बाल बाल बच गया।
मिली जानकारी के अनुसार होंडा सिटी कार क्रमांक CG 07 AZ 4999 हाईवे मार्ग पर रायपुर से बिलासपुर की ओर आ रही थी इस दौरान भोजपुरी टोल में कार चालक टोल देने अपनी पारी का इंतजार कर रहा था,तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर (CG 10 BG 3198) ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चालक को मामूली चोट आई, पंरतु कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टोल के पास हुई घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर काफी तेज रफ्तार से आ रही थी, और कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही कार तिरछी हो गई और दोनों तरफ के डिवाइडर नुमा दीवाल में जाकर फंस गई। अगर टक्कर थोड़ी और जोर से होती तो टोल के पास खड़े कर्मियों को भी चोट लग सकती थी। फिलहाल बड़ी अनहोनी टल गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है।