कोरबा(आधार स्तंभ) : चोरों ने कालोनी के महज एक रात के सूने मकान को निशाना बनाया। कुंडी तोडक़र घुसे चोर नगदी रकम समेत लाखों के जेवरात ले भागे।
जानकारी के अनुसार उक्त मकान क्रमांक-बी 117 फेस-3 नाथूलाल यादव का है जहां अमितेश राठौर पिछले सात साल से सपरिवार किराए पर रहता है। अमितेश जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा में तकनीकी सहायक के पद पर पदस्थ है। तबियत खराब होने के कारण अमितेश अपने परिवार के साथ 2 जुलाई की रात करीब 7:30 बजे कोरबा आया था। रात में तेज बारिश होने के कारण वे सभी कोरबा में ही रुक गए। 3 जुलाई को सुबह करीब 10:30 बजे पड़ोसी हितेश गभेल ने फोन पर सूचना दिया कि मकान के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा है। जानकारी होते ही अमितेश अपने मित्र विवेक अग्रवाल के साथ कालोनी पहुंचा तो चोरी का पता चला।
भीतर सारा सामान बिखरा पड़ा था व लकड़ी के दीवान व दूसरे कमरे की आलमारी में रखे जेवरात कीमती 2 लाख 70 हजार रुपए एवं नगदी 53 हजार रुपए की चोरी हो गई थी। अमितेश ने इसकी सूचना तत्काल दर्री थाना में दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। चोरों का पता लगाने डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया था। चोरी की इस वारदात से कालोनी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं जबकि यहां सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती की गई है। फिलहाल मामले में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 305 (ए) व 331 (4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।