महिलाओं का ऐतिहासिक विरोध: कोरबा में अवैध शराब भट्टी पर धावा

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) : कोरबा के छुरी स्थित ग्राम पंचायत लोथलोता में महिलाओं ने अवैध रूप से चल रही महुआ शराब की भट्टी पर धावा बोल दिया। इस कार्रवाई के दौरान महिलाओं ने शराब बनाने वालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उनकी सामग्री को नष्ट कर दिया।

- Advertisement -

महिलाओं का कहना है कि शराब पीने के कारण गांव के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

यह देख शराब बनाने वाले मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर आबकारी विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

गांव की सरपंच ज्ञानेश्वरी कंवर ने बताया कि यह अवैध शराब भट्टी काफी लंबे समय से चल रही थी और इसके कारण गांव में कई समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं। महिलाओं की इस साहसिक कार्रवाई ने गांव में शराब के खिलाफ एक मजबूत संदेश दिया है।

Latest News

बात नहीं मानी तो वोटर पर कर दिया जानलेवा हमला, बलवा, धमकी समेत मारपीट का अपराध दर्ज

बात नहीं मानी तो वोटर पर कर दिया जानलेवा हमला, बलवा, धमकी समेत मारपीट का अपराध दर्ज     कोरबा(आधार स्तंभ) : ...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -