महिला अधिकारी के साथ मारपीट, 10 साल के पुत्र को भी मारा, जुर्म दर्ज

Must Read

सरपंच,उपसरपंच,पंच ने किया बीच बचाव, जुर्म दर्ज

- Advertisement -Girl in a jacket

कोरबा(आधार स्तंभ) : कोरबा में निरीक्षक स्तर की एक महिला अधिकारी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में पीड़िता खाद्य निरीक्षक के पद पर कार्यरत है।

एक वर्ष पूर्व उसने ग्राम चैनपुर के दिलेश्वर पटेल को गाड़ी चलाने के लिये ड्रायवर रखा था। दिलेश्वर पटेल ने लगभग 1 वर्ष तक चलाया, उसी दौरान दिलेश्वर पटेल को रूपये की आवश्यकता पड़ने पर 3 लाख 85 हजार रूपये अलग-अलग किस्त में दी थी। इसके बाद लगभग 2 लाख रूपये वापस किया तथा गाड़ी चलाना छोड़ दिया। उसके बाद शाम 6 बजे दिलेश्वर पटेल द्वारा घर के मोबाईल में महिला अधिकारी के बेटे जिसकी उम्र 10 वर्ष है, को अपशब्द बोला जिसको समझाने के लिये 30 दिसम्बर को रात्रि में लगभग 9 बजे उसके गांव चैनपुर गई। अपने साथ सरपंच रामनारायण राठिया, उप सरपंच संतोष पटेल, पंच पुरूषोत्तम गबेल, ग्राम बोतली का मनोज वर्मा, ग्राम रामपुर का सुरेन्द्र ठाकुर तथा रिषी पाण्डेय को लेकर पीपल चौक पास दिलेश्वर पटेल को सुरेन्द्र एवं पुरूषोत्तम के माध्यम से बुलवाई, और बच्चे लोगों को अपशब्द क्यों बोलते हो कहकर समझाने लगी तब दिलेश्वर पटेल ने गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुए लात से महिला अधिकारी के पेट को मारा तथा बेटे को भी लात से मार दिया। घटना के दौरान सरपंच रामनारायण राठिया, उप सरपंच संतोष पटेल, पंच पुरूषोत्तम गबेल, ग्राम बोतली का मनोज वर्मा, ग्राम रामपुर का सुरेन्द्र ठाकुर तथा रिषी पाण्डे लोग बीच बचाव किये। थाना में महिला खाद्य निरीक्षक की रिपोर्ट पर दिलेश्वर पटेल के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

Latest News

प्रदेश भर में लाखों राशन कार्डधारी नदारद, इनके नाम पर हर महीने राशन का हो रहा आबंटन, सत्यापन के बाद हटाए जायेंगे नाम…

रायपुर (आधार स्तंभ) :  सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदेश भर में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा BPL कार्डधारियों...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -