कोरबा(आधार स्तंभ) : कोरबा में मानिकपुर चौकी क्षेत्र के एक घर में बुजुर्ग की लाश मिली। पत्नी पर हत्या का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि दोनों ने मिलकर नशा किया फिर उनके बीच विवाद हुआ।
- कोरबा: शहर से लगे मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत भालूसटका गांव में बुधवार रात बुजुर्ग व्यक्ति की लाश मिली. गांव वालों ने बुजुर्ग की खून से लथपथ लाश घर के बाहर पड़ी हुई देखी और पुलिस को फोन कर बताया.
- पति पत्नी में नशे के बाद विवाद होने की आशंका है मृतक का नाम श्यामलाल कंवर है। जिसकी उम्र लगभग 60 साल है। घर में पत्नी है, मृतक की दो बेटियां हैं। दोनों की शादी हो चुकी है। घर में दोनों पति पत्नी रहते हैं।
- दोनों रोजी मजदूरी का काम कर अपना जीवन चलाते थे। वारदात के पहले बुजुर्ग दंपति के नशे में होने के बात भी सामने आई है।
पत्नी पर हत्या का शक:
- घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर मौजूद साक्ष्य और परिस्थितियों के आधार पर बुजुर्ग के सिर पर वार कर हत्या की वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है।
- घटना की सूचना पाकर बुजुर्ग की बेटी और दामाद भी मौके पर पहुंचे। बुजुर्ग की पत्नी पर हत्या का शक जताते हुए पूछताछ की जा रही है।
फोरेंसिक टीम और डॉग एक्सपर्ट की ली जा रही मदद :
- मौके पर पहुंचे एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि “बुजुर्ग की लाश घर पर खून से लथपथ पड़े होने की सूचना मिली।
- जानकारी मिली है कि पति पत्नी दोनों ही नशे में थे, विवाद होता रहता था। फॉरेंसिक टीम के साथ ही डॉग स्क्वॉयड की मदद ली जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा करेंगे।