बरपाली(आधार स्तंभ) : चाम्पा कटघोरा एन एच में एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक कटघोरा चाम्पा नेशनल हाईवे में बरपाली और पुरैना के बीच रात करीब 11 बजे मालवाहक छोटा हाथी क्रमांक CG12 BA6247 और बाइक में टक्कर हो गई। जिसमें बरपाली निवासी बाइक सवार युवक प्रताप बिश्वास बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसे स्थानीय लोगों द्वारा 112 की मदद से जिला अस्पताल कोरबा ले जाया गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।
मृतक प्रताप बिश्वास उम्र लगभग 23 वर्ष के पिता स्व पी के बिश्वास (डॉ बंगाली) का भी कुछ माह पूर्व दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। दोनों गाड़ियों में टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और छोटा हाथी के पहिये का डिस्क तक बेंड हो गया। छोटा हाथी किसी कुरियर सर्विस की गाड़ी है जिसमें कुरियर का सामान लदा हुआ है। गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया।