कोरबा (आधार स्तंभ) :- भावना कला एवं साहित्य फाउंडेशन झोटवाड़ा, जयपुर राजस्थान द्वारा प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले को ‘मुंशी प्रेमचंद साहित्य सम्मान 2024’ से सम्मानित किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अपितु साहित्य के क्षेत्र में भी अग्रणी हैं। आप विद्यालय शिक्षा काल से ही साहित्य के प्रति अभिरुचि रखते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी काव्याभिव्यक्ति दे चुके हैं। आप विभिन्न समस्याओं को रेखांकित करने के लिए लघु कथा का लेखन भी करते रहे हैं। आपके द्वारा लिखित लघु कथा ‘सालिक चोर’ जो जीवन से यथार्थ संबंध रखता है के माध्यम से आपको यह सम्मान प्रदान किया गया है। साहित्य फाउंडेशन के डायरेक्टर सहित सभी पदाधिकारी ने आपको यह सम्मान देते हुए संदेश दिया है कि ‘सही मायने में प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले साहित्य को समाज का दर्पण ही नहीं अपितु साहित्य को समाज का आदर्श और सर्जक मानते हैं।’ आपको अब तक अनेकों राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मान से विभूषित किया जा चुका है। आप उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नई कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। सरल और सादगी जीवन को आप सामाजिक न्याय से जोड़कर देखते हैं और इसीलिए फिजुल खर्च से सभी को दूर रहने की बात करते हैं। आपको विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं,विभागों,जन समुदाय एवं जनप्रतिनिधियों सहित आपके सभी मित्रों और रिश्तेदारों ने बढ़ाई प्रेषित किया है।