कोरबा (आधार स्तंभ) : त्योहार के मौके पर सड़कों पर उमड़ने वाली भीड़ और बढ़ते दोपहिया, चार पहिया वाहनों का दबाव के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने की कोशिश लगातार यातायात अमला कर रहा है।
यातायात विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में यातायात asi मनोज राठौर, ईश्वरी लहरे व अन्य अपनी टीम के साथ सड़कों पर मुस्तैद नजर आ रहे हैं। व्यस्त सड़कों पर दबाव काफी ज्यादा होने के कारण आवागमन में दिक्कतों को दूर करने की कोशिश हो रही है।
हालांकि लापरवाह लोगों के कारण व्यवस्था बनाने में दिक्कत तो हो रही है किंतु ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है। व्यवस्था बनाने की कड़ी में टीपी नगर में पाल्म माल के सामने आधी सड़क तक मॉल के संचालक द्वारा लगवाए गए बेरिकेट और घेरा को हटवाने की कार्रवाई की गई। asi मनोज राठौर ने यहां मौजूद रहकर उक्त बेरिकेट को हटवाया। इसके अलावा अन्य सड़कों पर भी व्यवस्था बनाने की कोशिश हो रही है।