उरगा(आधार स्तंभ) : उरगा थाना अंतर्गत ग्राम भैसमा के चुचरुंग मोहल्ला ( सीदार तालाब) के पास आज सुबह एक युवक की पेड़ पर लटकती हुई लाश देखी गई है।
युवक का नाम अजय कैवर्त पिता संत राम कैवर्त उम्र 26 वर्ष निवासी भैसमा ने आज सुबह फांसी के फंदे पर लटककर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। जिसकी सूचना उरगा थाना को दी गई। मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी व स्टाप मामले की जांच में जुट गए है।