कोरबा(आधार स्तंभ) : जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने एक आदेश जारी कर उरगा और दीपका थाना के प्रभारी बदल दिए हैं। आदेश के तहत उरगा थाना के प्रभारी si प्रेमचंद साहू को दीपका थाना का प्रभार सौंपा गया है। दीपका थाना में पदस्थ निरीक्षक युवराज तिवारी उरगा थाना के नए प्रभारी होंगे। बता दें कि युवराज तिवारी उरगा जैसे बड़े थाना का प्रभार इससे पहले भी बखूबी संभाल चुके हैं।
Editor