युवा कांग्रेस ने किया बलात्कार के खिलाफ ज़िला कोरबा प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एव गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला फूका…!

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ ) : युवा कांग्रेस ज़िला कोरबा ने प्रदेश के कोरबा,रायगढ़,कोंडागांव में हुए बलात्कार के विरोध एव प्रदेश के लचर क़ानून व्यवस्था के विरोध में भारी बारिश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एव गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला फूका…!

- Advertisement -

सरकार विरोध में जमकर लगाये नारे गृहमंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़े की माँग..!

युवा कांग्रेस ज़िला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस ज़िला महामंत्री मधुसूदन दास के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के कोरबा,रायगढ़,कोंडागांव में हुए बलात्कार के मामले एव प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक गतिविधियों के विरोध स्वरूप कोरबा टीपीनगर चौक में भारी बारिश के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री एव गृहमंत्री का पुतला फुका एव सरकार विरोधी नारेबाज़ी करते हुए गृहमंत्री के इस्तीफ़े की माँग करते हुए बलात्कारियों को फ़ासी देने की माँग कीया…!

इस अवसर पर युवा कांग्रेस महामंत्री मधुसूदन दास ने कहा की – जबसे प्रदेश में बीजेपी की सरकार आयी है अपराध का ग्राफ़ लगातार बढ़ता जा रहा है चाकूबाज़ी,लूट,सारे अपराध में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है और तो और अब बलात्कार के मामलो में भी इजाफ़ा देखने को मिल रहा है रायगढ़ में गैगरेप हो या कोरबा में हुए 13 साल की बालिका के साथ हुए बलात्कार का मामला हो इन सभी घटनाओं से यह प्रतीत हो रहा है की बीजेपी की सरकार पूरी तरह से क़ानून व्यवस्था सम्हालने में नाकाम है इसी कारण से आज हमारे द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इव गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला फुका गया है और इस्तीफ़े की माँग की गई साथ ही साथ बलात्कारियों को तत्काल फ़ासी देने की माँग की गई…!

इस अवसर पर एनएसयूआई ज़िला महामंत्री जुनैद मेमन,आरटीआई ज़िलाध्यक्ष कमलकिशोरचंद्रा,विधानसभा अध्यक्ष आकाश पटेल,ब्लॉक अध्यक्ष बबलू मरवा,उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने भी प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक मामलो को लेकर राज्य सरकार की कड़ी आलोचना किया …!

इस अवसर पर प्रमुख रूप से आरटीआई कांग्रेस सचिव धनंजय राठौर,सूरज नेताम,आयुष सिंह राजपूत,लक्की राठौर,आयुष जैन,राजा साहू,मारी,चिंटू,केदार साहू,खगेश सारथी,नीतेश

सारथी,अक्की,मुनीर,अनिकेत,आकाश,राहुल,सूरज,अमित साहू,पोंटी,आशु,गोलू चंद्रा,दिनेश कैसी,सज्जद,उदय,समीर,चंदन पटेल,हर्ष,अल्ताफ़,और अनेक युवा कांग्रेस एनएसयूआई के साथी उपस्थित थे …!

Latest News

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने प्रदेश के सभी सीमेंट कंपनियों के प्रमुखों के साथ ली बैठक

रायपुर (आधार स्तंभ) : सीमेंट के दामों में पिछले दिनों हुई वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -