राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे मंत्री श्री लखनलाल देवांगन

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ सीएसईबी पूर्व फुटबॉल मैदान में प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में 21 अक्टूबर को दोपहर दो बजे से होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना चरणदास महंत करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायकगण श्री प्रेमचंद पटेल, श्री फूल सिंह राठिया, श्री तुलेश्वर मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कँवर, महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी,पार्षद श्री धनसाय साहू शामिल होंगे।

- Advertisement -

चार दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 21 अक्टूबर से 24 अक्तूबर 2024 तक किया जाएगा। इसमें क्रिकेट बालक/ बालिका 19 वर्ष, एवं नेटबॉल बालक/ बालिका 14, 17, 19 वर्ष के पांच संभागों से बालक 260 तथा बालिका 260 कुल 520 खिलाड़ी और 5 संभागों से 125 कोच मैनेजर तथा 150 राज्य स्तरीय अधिकारी शामिल होंगे। इसके साथ ही मेजबान कोरबा जिला आयोजन समिति के कार्यकर्ता एवं स्थानीय अधिकारी 200 की संख्या में शामिल होंगे। प्रतियोगिता में लगभग 1000 खिलाड़ी और अधिकारी कर्मचारी होंगे।

जिला पंचायत कोरबा क्षेत्र क्रमांक 03 में किसे मिलेगा जनता का आशीर्वाद? अपना मत अवश्य दें...
Latest News

नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 22 माओवादी मारे गए, अमित शाह और सीएम साय ने की सराहना

रायपुर. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. जवानों ने बस्तर क्षेत्र में आज सुबह...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -