रास्ता रोक कर लूटपाट करने वाले आरोपी को बालको पुलिस ने पकड़ा

Must Read

 

- Advertisement -

कोरबा (आधार स्तंभ) : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अंकित कुमार वर्मा पिता प्रकाश चन्द्र वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी अमरेया पारा, कोरबा का निवासी हूं तथा CCTV. लगाने का काम करता हूं। अमरैया पारा कोरबा में रहता हूं। CCTV कैमरा लगाने का काम करता हूं। आज दिनांक 27.08.2024 को रात्रि करीबन 09:00 से 09:30 बजे मेरे साथ जोगियाडेरा भवानी मंदिर के पास मन रोड में लूटपाट मार-पीट एवं उसके साथी अरूण कुर्रे के साथ मार-पीट की घटना को आरोपियों द्वारा किया गया है। जिसके संबंध में एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 411/24 धारा 309(6),126(2) बीएनएस आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थ तिवारी (भा०पु०से०) से उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर श्रीमान अति०पुलिस अधीक्षक महोदय यु०बी०एस० चौहान (रा०पु०से०) के मार्गदर्शन में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के नेतृत्व में कायमी पश्चात विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान घटनास्थल निरीक्षण, घटनास्थल से आरोपियों द्वारा प्रार्थी का रास्ता रोककर नगदी रकम एवं कैमरे का सामान लूटपाट करते हुए मारपीट किए थे विवेचना दौरान पता तलाश पर आरोपी रागाधार उ रामा ऊ क्षितिज कुमार कुर्रे एवं अपचारी बालक, 22 वर्ष साकिन भवानी मंदिर जोगियाडेरा थाना बालकोनगर जिला कोरबा (छग)जिसे तलब कर पूछताछ कर अपराध सदर स्वीकार करते हुए सुरेन्द्र एवं उसके एक रिश्तेदार तथा उसके दोस्त के साथ मिलकर घटना में सहयोग करना तथा रकम की लूटपाट सुरेन्द्र के दो दोस्त के द्वारा किया जाना बताया गया है। आरोपी के विरूध्द अपराध सदर सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मामले के अन्य फरार आरोपियों को पुलिस के द्वारा पटसदी किया जा रहा है।

Latest News

देश को 3 नए युद्धपोत मिले:मोदी बोले- ये तीनों मेड इन इंडिया, पहली बार डिस्ट्रॉयर, फ्रिगेट और सबमरीन एकसाथ कमीशंड हुए

मुंबई।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन वॉरशिप INS सूरत (डिस्ट्रॉयर), INS नीलगिरि (स्टेल्थ फ्रिगेट) और INS वाघशीर (सबमरीन) को...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -