लापरवाही पूर्वक शहर किनारे की गई खुदाई से हो रहे हादसे

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) :  कोरबा जिले में जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने शहर, ग्राम, गली-मोहल्लों, सड़को में खोदे गए गड्ढे प्रशासनिक लापरवाही के चलते वर्षा के मौसम में राहगीरों के लिए परेशानियों का सबब बन रहे हैं। खोदी गई सडक़ों को लेकर आम जनता का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। शहर की सड़के दलदल में तब्दील हों गई हैं। गड्ढों को पाटने के लिए मिट्टी भरे जगहों से वाहन के साथ निकलना तो दूर, पैदल चलना भी किसी परेशानी से कम नहीं है। कई सड़को की हालत इतनी खराब है कि वहां पर वाहन सड़क से गुजरते समय गड्ढों में फंस रहे हैं। इतना ही नहीं विगत दिनों हुई वर्षा ने इन सडक़ों को फिसलन भरा बना दिया, जहां से पैदल व वाहन के निकलने वालों को भी कई बार रपटना पड़ा है। सप्ताह भर पहले ढेलवाडीह के पास एक कोयले से भरा ट्रेलर गड्ढे में फंस गया और कोयले से भरा ट्रेलर पलट गया। पाइप लाइन की खुदाई के दौरान ठेकेदार का सुपरवाइजर भी मौजूद नहीं रहता है। जिसकी वजह से जेसीबी ऑपरेटर मनमानी ढंग से खुदाई कर मिट्टी पाटने में लापरवाही बरत रहे हैं।

Latest News

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने प्रदेश के सभी सीमेंट कंपनियों के प्रमुखों के साथ ली बैठक

रायपुर (आधार स्तंभ) : सीमेंट के दामों में पिछले दिनों हुई वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -