लापरवाह पिकअप चालक ने एम्बुलेंस को मारी भीषण टक्कर मरीज व परिजन से भरी एम्बुलेंस पुल से निचे गिरते गिरते बची

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) :  कटघोरा से अंबिकापुर मार्ग के गुरसिया पुल मे आज सुबह करीब 3 बजे रात्रि एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां मरीज लेकर अंबिकापुर से रायपुर जा रही एम्बुलेंस को लापरवाह पिकअप चालक जो कि कम्पनी कि सोल्ड पिकअप लेकर अंबिकापुर कि पर जा रहा था जिसने एम्बुलेंस को जोरदार ठोकर मार दी, इस दुर्घटना से एम्बुलेंस के सामने के टायर के प्रखच्चे उड़ गए और मरीज व परिजन से भरी एम्बुलेंस पुल से निचे गिरते गिरते बची,

- Advertisement -

इस भीषण हादसा के बाद वाहन पुल के बिच मे ही खड़ी हो गई जहा दोनों तरफ वाहनों कि लम्बी कतार लग गई, मौके पर मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि वही पिकप चालक शराब पी रखी थी जिसके वजह से यह हादसा हुआ, लेकिन इतनी बडी दुर्घटना होने के बावजूद एम्बुलेंस चालक के सूझबूझ से मरीज समेत परिजनों को नदी मे गिरने से बचा लिया गया, मरीज के तड़पते हुए नजारे से सभी आहत जरूर थे लेकिन समय पर उपस्थित अन्य एम्बुलेंस कि व्यवस्था करने मे देरी हो रहि थी, वही डायल 112 कि मदद से पिकप जप्त कर यातायात व्यवस्था सुधार किया गया, और काफ़ी समय बाद अन्य 108 एम्बुलेंस से मरीज को रायपुर शिफ्ट किया गया।

Latest News

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने प्रदेश के सभी सीमेंट कंपनियों के प्रमुखों के साथ ली बैठक

रायपुर (आधार स्तंभ) : सीमेंट के दामों में पिछले दिनों हुई वृद्धि को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -