कोरबा (आधार स्तंभ) : ग्राम पंचायत तरदा के वरिष्ठ नागरिक स्व.बिसाहू राम पटेल जी को कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत जी छ.ग.प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त हामंत्री श्री हरीमश परसाई जी एवं श्री सूरज महंत जी ने उनके गृह निवास ग्राम तरदा में पहुंचकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी, एवं मृत आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना करते हुए शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।इस अवसर में पूर्व सांसद प्रतिनिधि किरण चौरसिया, रामपुर विधायक प्रतिनिधि शांति स्वरूप महन्त जी,पंच प्रकाश महंत जी,संतोष पटेल,कोमल पटेल,फागुराम पटेल,राजू राजवाड़े,धनेश पटेल,नन कुमार आदि श्रद्धांजली में उपस्थित रहे।।