कोरबा(आधार स्तंभ) : कोरबा जिले के पाली तानाखार के विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम के द्वारा अपने विधायक निधि से जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा के 25 जनपद क्षेत्रों को 25 पानी टेंकर देने का निर्णय लिया गया है। उनके निर्णय से क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है। श्री मरकाम पाली तानाखार व छत्तीसगढ़ के ऐसे पहले विधायक हैं जो क्षेत्र में पानी की समस्या को देखते हुए पानी टैंकर वितरण कर रहे हैं। विधायक के हाथों जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा के प्रांगण में 5 पानी टेंकर को हरी झंडी दिखाकर जनपद क्षेत्रों को वितरण किया गया। विधायक ने कहा है कि शेष पानी टेंकरों को बहुत जल्द वितरण किया जाएगा। उनके सराहनीय कार्य के लिए क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है, लोगों में प्रशंसा हो रही है।