कोरबा(आधार स्तंभ): चाकू के हमले में डिगेश्वर नामक युवक बुरी तरह से घायल हो गया है,जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। ग्राम तिलकेजा निवासी डिगेश्वर वर्तमान में मुड़ापार स्थित किराए के मकान में निवासी करता है।
डिगेश्वर मदिरा लेने के लिए टीपी नगर स्थित शराब दुकान गया हुआ था,जहां अत्यधिक भीड़ होने के कारण एक युवक ने उस पर किसी बात को लेकर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के वार में डिगेश्वर के सीने में चोट लगी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उसका उपचार जारी है।